कांग्रेस ने की बिहार में पांच जिलाध्यक्ष की नियुक्ति
बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व पार्टी संगठन को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से कांग्रेस ने भागलपुर, शेखपुरा, पटना टाउन, भोजपुर और नवादा के जिलाध्यक्ष एवं कार्यकारी अध्यक्ष की मंगलवार को नियुक्ति कर दी
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व पार्टी संगठन को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से कांग्रेस ने भागलपुर, शेखपुरा, पटना टाउन, भोजपुर और नवादा के जिलाध्यक्ष एवं कार्यकारी अध्यक्ष की मंगलवार को नियुक्ति कर दी।
कांग्रेस के महासचिव के. सी. वेनुगोपाल की ओर से मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि बिहार के इन पांच जिलों के पार्टी अध्यक्ष एवं कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति संबंध प्रस्ताव को कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तत्काल प्रभाव से स्वीकृति प्रदान कर दी है।
श्री वेनुगोपाल ने बताया कि श्री परवेज जमाल को भागलपुर का जिलाध्यक्ष तथा श्री अभयानंद झा और बिपिन बिहारी यादव को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसी तरह श्री सुंदर सहनी को शेखपुरा का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। साथ ही पटना टाउन के अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी शशिरंजन यादव को सौंपी गई है।
महासचिव ने बताया कि भोजपुर जिले में श्री श्रीधर तिवारी को कार्यकारी अध्यक्ष तथा नवादा में श्री सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह को जिलाध्यक्ष और श्री बंगाली पासवान को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।