कांग्रेस और भाजपा एक साथ मिलकर किसानों को छल रहीं हैं: AAP

उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी (आप) के उपाध्यक्ष इमरान लतीफ ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मिलकर किसानों को छल रहीं हैं;

Update: 2020-12-02 17:53 GMT

गोण्डा। उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी (आप) के उपाध्यक्ष इमरान लतीफ ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मिलकर किसानों को छल रहीं हैं। लतीफ ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि जब कृषि का काला कानून बनाया जा रहा था तब उस कमेटी में पंजाब की कांग्रेस सरकार मे मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी शामिल थे। कैप्टन अपने दोहरे चरित्र के कारण अंदर ही अंदर किसानों से आंदोलन समाप्त करने की अपील कर रहें हैं।

उन्होनें कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुये कहा कि अपने समाप्त हो रहें अस्तित्व को बचाने के चक्कर मे कांग्रेसी नेता भाजपा की गोद मे खेलकर जनता को मूर्ख बना रहें हैं। भाजपा और कांग्रेस मिलकर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिये स्वांग रच रहें हैं ।

आप नेता ने भाजपा की योगी सरकार पर धर्म के नाम पर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाया । लतीफ ने कहा कि दिल्ली मॉडल पर यूपी की जनता आप को पसंद कर रही हैं जिससे घबरा कर प्रदेश सरकार आम आदमी पार्टी के नेताओं पर फर्जी मुकदमे कायम कराकर उन्हें परेशान करना चाहती हैं । उन्होनें प्रदेश सरकार पर कोरोना के बचाव व इलाज के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया ।

Tags:    

Similar News