चित्रकूट उपचुनाव की मतगणना में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस आगे
छत्तीसगढ़ चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव की मतगणना आज सुबह 08 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गई। शुरूआती रूझानों में कांग्रेस राजमन बेंजाम आगे;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-24 09:57 GMT
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव की मतगणना आज सुबह 08 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गई। शुरूआती रूझानों में कांग्रेस राजमन बेंजाम आगे है।
धरमपुरा स्थित महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना सुबह 08 बजे से शुरू हुई और सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती हुई इसके बाद ईवीएम से गणना शुरू हो गई है।
मतगणना कुल 14 टेबलों पर हो रही है। प्रत्येक टेबल में एक गणना सहायक, एक गणना पर्यवेक्षक और एक माईक्रो आब्जर्वर तानात किए गए है। मतगणना टेबलों पर महिला कर्मचारी को तैनात किया गया है, जो मतगणना की पूरी कार्यवाही करेंगी। मतगणना कुल 17 चक्रों में पूरी होगी। इसके बाद रेण्डम पांच वीवीपेट की पर्चियों की गिनती की जाएगी।