राजस्थान में दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस आगे

 राजस्थान में दो विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनाव की शुरुआती मतगणना में दोनों सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार आगे चल रहे;

Update: 2019-10-24 10:06 GMT

जयपुर। राजस्थान में दो विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनाव की शुरुआती मतगणना में दोनों सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।

झुंझुनू जिले के मंडावा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की रीटा चौधरी और नागौर जिले के खींवसर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के हरेंद्र मिर्धा पहले दौर की मतगणना में आगे चल रहे हैं। दोनों सीटों भाजपा की थीं। मंडावा में नरेंद्र खीचड़ विधायक थे जो बाद सांसद चुने गये थे। इसी तरह खींवसर में पिछली बार रालोपा के हनुमान बेनीवाल विधायक थे जो नागौर से सांसद चुने गये। इससे रक्त हुई सीटों पर उपचुनाव कराया गया था।

अभी मतणगना जारी है। खींवसर में हनुमान बेनीवाल के भाई नारायण बेनीवाल चुनाव लड़ रहे हैं।

 

Full View

Tags:    

Similar News