येरुशलम के पुराने शहर में हिंसा बढ़ने की संभावना को लेकर चिंतित हूं :गुटेरस
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने आज येरुशलम के पुराने शहर में बढ़ती हिंसा की घटना को लेकर चिंता जतायी है;
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने आज येरुशलम के पुराने शहर में बढ़ती हिंसा की घटना को लेकर चिंता जतायी है।
श्री गुटेरस ने एक वक्तव्य में कहा,“ मैं येरुशलम के पुराने शहर में हिंसा बढ़ने की संभावना को लेकर चिंतित हूं।
मैं सभी राजनीतिक,धार्मिक और सामुदायिक नेताओं से इस क्षेत्र में उकसावे भरी कार्रवाई नहीं करने और इजरायल से संयम बरतने का आग्रह करता हूं।
” उल्लेखनीय है कि गत 14 जुलाई को येरुशलम के पवित्र स्थल हरम-अल शरीफ के पास दो इजराइली पुलिस अधिकारियों की हत्या के बाद तनाव बढ़ गया था।
इजराइली अधिकारियों ने बाद में यहां मेटल डिटेक्टर लगा दिया था जिसके बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति पैदा हो गयी थी और इस दौरान हुई झड़प में तीन फलस्तीनी नागरिक मारे गए थे। इजराइल ने हालांकि गत मंगलवार को यहां लगाए गए मेटल डिटेक्टर को हटा लिया था ।