जर्जर उप स्वास्थ्य केन्द्र में प्रसव कराने की मजबूरी

क्षेत्र के ग्राम उपनी में निर्मित उपस्वास्थ्य केन्द्र अपने निर्माण के साल भर के भीतर ही जर्जर होने की कगार में पहुंच गया है;

Update: 2018-04-23 13:19 GMT

डभरा। क्षेत्र के ग्राम उपनी में निर्मित उपस्वास्थ्य केन्द्र अपने निर्माण के साल भर के भीतर ही जर्जर होने की कगार में पहुंच गया है। भवन की दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें बनी हुई है, फर्श टूटा हुआ है।

इसी जर्जर भवन में महिलाओं का प्रसव कराने की मजबूरी विभाग की बनी हुई है। जिसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोक निर्माण विभाग को दिये जाने के बावजूद विभाग मरम्मत के बजाय चुप्पी साधे हुये है। ग्रामीणों का आरोप है कि करीब 25 लाख की  लागत से निर्मित उपस्वास्थ्य केन्द्र अपने निर्माण के समय से ही ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता की अनदेखी की जाती रही।

जिसके चलते भवन साल भर के भीतर ही इस हालत में जा पहुंचा है।  संचालित नवनिर्मित उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन की निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा गुणवत्ताविहीन कराने के कारण स्थिति दयनीय हो चुका है भवन में जगह जगह दरारें एवं फर्श उखड़ चुका है। ग्राम उपनी में शासन द्वारा ठेकेदार के माध्यम से लोक निर्माण विभाग द्वारा उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन का निर्माण लागत राशि 25 लाख 80 हजार रूपये में सन् 2012-13 में स्वीकृत किया गया था जो उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन की निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा गुणवत्ताविहीन कराये जाने के कारण भवन हैंड ओवर के एक साल के अंतराल में ही जर्जर हो गया है।

जबकि इस भवन को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिसम्बर 2016 में हैंड ओवर लिया गया जब से महिला स्वास्थकर्ता इस भवन में परिवार सहित जान जोखिम में डालकर रह रही है। इसकी सूचना ब्लाक चिकित्सा अधिकारी एवं जिला कलेक्टर को दी जा चुकी है। 

वहीं ग्राम पंचायत उपनी के सरपंच श्रीमती गुंजन माली एवं पंचों द्वारा 28 अक्टूबर 2017 को लिखित में उपस्वास्थ्य केन्द्र के हालत के बारे में अवगत करा चुके हैं। इसके बाद भी ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराने के बाद भी संबंधित विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। भवन के जगह जगह दरारें पड़ चुका है जिससे कभी भी गंभीर हादसे होने की आशंका है।

जर्जर भवन में आने से कतराते है मरीज 

उपस्वास्थ्य केन्द्र उपनी में पदस्थ महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती उषा कश्यप ने कहा कि भवन की हालत जर्जर हो चुका है इसके बाद भी इस भवन में महिलाओं की प्रसव कराया जाता है डर डर कर महिलाओं की एवं मरीजों की उपचार किया जाता है। भवन जर्जर होने की जानकारी विभागीय अधिकारियों को दी जा चुकी है।

क्या कहते है जनप्रतिनिधि

इस संबंध में ग्राम पंचायत उपनी के सरपंच श्रीमती गुंजन माली ने कहा कि ग्राम उपनी में संचालित उपस्वास्थ्य केन्द्र की भवन जर्जर हो चुकी है इस बारे में कई बार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों को अवगत करा चुके है इसके बाद भी संबंधित विभाग एवं ठेकेदार द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

क्या कहते है अधिकारी

इस संबंध में बीएमओ डभरा डॉ. हेमन्त साहू ने कहा कि ग्राम उपनी में संचालित उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन के बारे में जानकारी मिल गई है इस बारे में संबंधित ठेकेदार एवं विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। 

Full View

Tags:    

Similar News