महिलाओं को तीन दिवसीय आत्म रक्षा प्रशिक्षण का समापन
ट्रेनी महिलाओं को सेल्फ डिफेंस किट की गई प्रदान;
जेवर। यूपीएसडीएम के दस हजार महिलाओं को सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग देने के पायलट प्रोजेक्ट अंतर्गत षनिवार को जेवर स्थित इंदिरा मेमोरियल एजूकेषन सोसाइटी के यूपीएसडीसी सेंटर पर चले तीन दिवसीय सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम का समापन किया गया। जिसमें ट्रेनी महिलओं को सेल्फ डिफेंस किट भी प्रदान की गई।
एसपीईएफएल एससी कम्पनी के सर्किल आफीसर राकेष कुमार ने जानकारी देते हुये बताया कि महिलाओं और युवतियों को आत्मरक्षा तकनीक और रणनीति सिखाकर स्वयं को बचाने व हमलावरों के खिलाफ लड़ने के लिये आत्म विष्वास व कौशल हासिल करने के लिये यूपीएसडीएम द्वारा दस हजार महिलाओं ट्रेनिंग देकर सेल्फ डिफेंस के लिये चलाये जा रहे पायलट प्रोजेक्ट के तहत 9फरवरी से 11 फरवरी तक तीन दिवसीय षिविर में कम्पनी के ट्रेनरर मुकेष कुमार, आषा सिंह, नरेष कुमार, भीकम सिंह, अमन कुमार द्वारा जेवर स्थित इंदिरा मोमोरियल ऐजूकेषन सोसाइटी पर तीन दिन की ट्रेनर दी गई।
शनिवार को कार्यक्रम के समापन के मौके पर इंदिरा मेमोरियल एजूकेषन सोसाइटी की 36 महिलओं व गौतम बुद्धा सोसाइटी तिरथली की 36 समेत कुल 72 ट्रेनी महिलाओं को प्रमाण पत्र व सेल्फ डिफेंस किट प्रदान की गई।
उन्होंने बताया कि सेल्फ डिफेंस किट में प्रत्येक महिला को पीपर स्प्रे, अलार्म, विसल, पंच आदि प्रदान किये गये। सोसाइटी के प्रोजेक्ट इंचार्ज षिवराम भारद्वाज ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट से महिलाओं के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पडेगा।
समापन कार्यक्रम में उन्होने ट्ेंनी संस्था व सभी ट्ेनर का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर नासिर खान व कुलदीप आदि ने भी अपने विचार प्रकट किये।