वनांचल एवं संवेदनशील क्षेत्रों के सड़क निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा कराएं : कलेक्टर
कलेक्टर भीम सिंह ने जिले के सुदूर वनांचल एवं संवेदनशील क्षेत्रों में चल रहे सड़क निर्माण कार्यों को विशेष प्राथमिकता देते हुए शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए हैं
राजनांदगांव। कलेक्टर भीम सिंह ने जिले के सुदूर वनांचल एवं संवेदनशील क्षेत्रों में चल रहे सड़क निर्माण कार्यों को विशेष प्राथमिकता देते हुए शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए हैं। सिंह ने सुदूर वनांचल क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था को सुचारू एवं सुगम बनाने में सड़कों की विस्तार को अत्यंत आवश्यक बताते हुए इन क्षेत्रों में चल रहे सड़क निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराने को कहा।
कलेक्टर भीम सिंह 25 दिसंबर को कलेक्टोरेट सभाकक्ष राजनांदगांव में पुलिस विभाग एवं प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अधिकारियों व ठेकेदारों की बैठक लेकर उक्ताशय के निर्देश दिए हैं।
बैठक में पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन वाईपी सिंह, कार्यपालन अधियंता प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना इकाई-1 बलवंत पटेल एवं ईकाई-2 के कार्यपालन अधियंता जयसवाल सहित अधिकारी एवं ठेकेदार उपस्थित थे।
कलेक्टर सिंह ने वनांचल एवं संवेदनशील क्षेत्रों में चल रहे सड़क निर्माण कार्यों की समय-सीमा में पूरा कराने हेतु सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए।
बैठक में कलेक्टर सिंह ने जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्रों में चल रहे सड़क निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। श्री सिंह ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अधिकारियों एवं ठेकेदारों को प्रारंभ करने के पूर्व पुलिस विभाग को इसकी सूचना अनिवार्य रूप से देने को कहा।