शिकायत सही पाए जाने पर कलेक्टर ने किया अस्पताल का लाइसेंस निरस्त
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में कलेक्टर मुकेश शुक्ला ने एक निजी अस्पताल में पैसे नहीं चुकाने पर शव को रोकने की शिकायत सही पाए जाने पर उसका लायसेंस निरस्त कर दिया;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-13 14:16 GMT
शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में कलेक्टर मुकेश शुक्ला ने एक निजी अस्पताल में पैसे नहीं चुकाने पर शव को रोकने की शिकायत सही पाए जाने पर उसका लायसेंस निरस्त कर दिया।
कल देर शाम दिए गए निर्णय के आधार पर आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश पाण्डेय ने इस निजी अस्पताल को 3 दिन के अन्दर बन्द करने का आदेश दिया है। डॉ पाण्डेय ने बताया कि 15 दिन पूर्व इलाज की राशि न चुकाने पर अस्पताल के द्वारा एक मरीज के शव को रोकने की शिकायत आई थी। कलेक्टर श्री शुक्ला ने मामले की जांच के लिए एक टीम बनाई, जांच में घटना सही पाई गयी।
इसके बाद अब कलेक्टर ने अस्पताल बन्द कराने का आदेश दिया है। साथ ही लायसेंस निरस्त कर मरीजों को जिला अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। भवन भी खाली कराने का आदेश है।