अवैध पार्किंग को लेकर एनजीटी में शिकायत

कौशांबी  वैशाली और आरडब्ल्यूए ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) में शिकायत दायर की है;

Update: 2017-08-05 15:31 GMT

गाजियाबाद।  कौशांबी  वैशाली और आरडब्ल्यूए ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) में शिकायत दायर की है। इसमें निगम से पूछा गया है कि वह सड़क किनारे पार्किंग के ठेके क्यों छोड़ रहा है।

पार्किंग सड़क के किनारे लगाने से अतिक्रमण बढ़ने के साथ ही प्रदूषण का स्तर भी बिगाड़ रहा है। शुक्रवार को वैशाली आरडब्ल्यूए व कारवा की ओर से उनके पूर्व दाखिल केस में जोड़ा गया है। बता दें कि जुलाई माह में दैनिक जागरण ने सड़कों पर अवैध रूप से चलने वाली पार्किंग के मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद कई पार्किंग स्थल पर पर्ची कटनी बंद है और नगर आयुक्त ने दो आरोपियों को खुद पकड़ कर गिरफ्तार करवाया था।

कारवा के अध्यक्ष विनय कुमार मित्तल ने बताया है कि कारवा की ओर से कौशांबी की सड़कों पर लगने वाली अवैध पार्किंग को बंद करने की याचिका में वैशाली आरडब्ल्यूए की ओर से भी शिकायत की गई है। उसमें कहा गया है कि वैशाली की सड़कों पर पहले से अतिक्रमण व जाम की स्थिति रहती है ऐसे में निगम की ओर से यहां पर नई पार्किंग के लिए ठेके छोड़े जाने का विज्ञापन जारी हुआ है जिससे अतिक्रमण बढ़ेगा। एनजीटी ने इस पर निगम से 21 अगस्त तक जवाब देने को कहा है कि वह निगम को ठेके की अनुमति किस आधार पर दे। बता दें कि सड़क पर अतिक्रमण, अवैध पार्किंग और प्रदूषण को लेकर पहले से मामला चल रहा था। अब निगम के जवाब के आधार पर अगली सुनवाई में फैसला होगा।

Tags:    

Similar News