सरपंच के विरूद्ध गंभीर आरोप उपसंचालक से की शिकायत

डभरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मड़वा के सरपंच के विरूद्ध पंचों एवं ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाते हुये अनियमितता व निर्वाचित सदस्यों की अनदेखी किये जाने का आरोप लगाया है;

Update: 2017-09-25 12:43 GMT

डभरा। डभरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मड़वा के सरपंच के विरूद्ध पंचों एवं ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाते हुये अनियमितता व निर्वाचित सदस्यों की अनदेखी किये जाने का आरोप लगाया है। शिकायत में पंचायत में होने वाली प्रस्ताव व सूचना की जानकारी न देने, 18 माह से आय-व्यय की जानकारी नहीं रखने सहित प्रधानमंत्री आवास की प्रतिक्षा सूची पंचायत भवन में चस्पा नहीं किये जाने जैसे मुद्दे रखे गये है। 

जनपद पंचायत डभरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मड़वा के पंचों एवं ग्रामीणों द्वारा सरपंच एवं सचिव के विरूद्ध शिकायत उपसंचालक पंचायत जांजगीर, जनपद पंचायत डभरा एवं क्षेत्रीय विधायक युद्धवीर सिंह को की गई थी। उनके द्वारा आरोप लगाया गया है कि ग्राम पंचायत मड़वा के सरपंच एवं सचिव द्वारा पंचायत के कार्यो में मनमानी की जा रही है पंचो को पंचायत में होने वाली प्रस्ताव व सूचना की जानकारी नहीं दी जाती है न ही पंचायत में 18 माह से आय व्यय की जानकारी सहित प्रधानमंत्री आवास की प्रतिक्षा सूची पंचायत भवन में नहीं लिखा गया है। शासन द्वारा ग्राम पंचायत की विकास के लिए आने वाली राशि मूलभूत 13वें एवं 14वें वित्त आयोग की राशि का दुरूपयोग किया गया है। उप सरपंच सहित पंचों का आरोप है कि सरपंच सचिव द्वारा मनमाने ढंग से बिना प्रस्ताव के राशि आहरण किया जा रहा है, जबकि ग्राम पंचायत में सचिव द्वारा बैठक नहीं बुलाई जाती है।

 इसके बाद भी फर्जी हस्ताक्षर कर राशि का आहरण किया जाता है। ग्राम पंचायत मड़वा के सचिव ग्राम पंचायत मुख्यालय में नहीं रहता है न ही ग्राम में कभी नहीं आने के कारण ग्रामीणों को शासन से मिलने वाली जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी नहीं मिल पाती है सचिव द्वारा 18 माह से कोई भी मिटिंग नहीं की गई है। फिर भी राशि का आहरण बिना बहुमत के किया जा रहा है जबकि ग्राम पंचायत के उपसरपंच लक्ष्मण उरांव एवं पंच सालिकराम चौहान, श्रीमती संजू देवी, परदेशी मेहरा, श्रीमती कांति देवी मेहरा सहित 12 पंचो द्वारा शिकायत की गई है,परन्तु आज तक सरपंच सचिव के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

18 माह से नहीं बुलाई गई है बैठक 

उपसरपंच लक्ष्मण उरांव ने कहा कि ग्राम पंचायत में 18 माह से सरपंच सचिव द्वारा बैठक नहीं बुलाई गई है इसके बाद भी लगातार पंचायत बिना बैठक के राशि का आहरण किया जा रहा है पंचो को कोई जानकारी नहीं दी जा रही है।

जांच कमेटी गठित की गई है-सीईओ 

इस संबंध में सीईओ जनपद पंचायत डभरा नितेश कुमार उपाध्याय ने कहा कि ग्राम पंचायत मड़वा के उपसरपंच व पंचों द्वारा शिकायत की गई है इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच कमेटी गठित की गई है वहीं जांच अधिकारी द्वारा शिकायत की जांच कर ली गई है अभी जांच प्रतिवेदन प्राप्त नहीं हुआ है मिलते ही दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

Tags:    

Similar News