भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत

मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के भारतीय जनता पार्टी विधायक उमाकांत शर्मा के खिलाफ कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत की;

Update: 2019-04-03 11:37 GMT

विदिशा । मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के भारतीय जनता पार्टी विधायक उमाकांत शर्मा के खिलाफ कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत की है।

आरोप है कि सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा और उनके बड़े भाई और पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा मन्दिर परिसर में राजनीतिक भाषण दे रहे थे। इस कार्यक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ और कार्यकर्ताओं ने इसकी शिकायत अनुविभागीय दंडाधिकारी से की है।

सिरोंज एसडीएम बीबी श्रीवास्तव ने बताया कि उनके पास कांग्रेस की ओर से शिकायत एक आयी है। शिकायती आवेदन में विधायक उमाकांत शर्मा और उनके भाई लक्ष्मीकांत शर्मा का नाम है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि धार्मिक भावनाओं के आधार पर वोट की अपील की गई है। शिकायत की विधिवत जांच होगी।

Tags:    

Similar News