एबीवीपी अध्यक्ष षणमुगम के खिलाफ शिकायत वापस

चेन्नई के कैंसर विशेषज्ञ एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुब्बैया षणमुगम के खिलाफ पुलिस में दर्ज करायी गयी शिकायत वापस ले ली गयी है।;

Update: 2020-07-26 17:05 GMT

चेन्नई । चेन्नई के कैंसर विशेषज्ञ एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुब्बैया षणमुगम के खिलाफ पुलिस में दर्ज करायी गयी शिकायत वापस ले ली गयी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक 62 वर्षीय महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि श्री षणमुगम ने उसके अपार्टमेंट के पास मास्क और कचरा फेंका है। इसके बाद श्री षणमुगम ने महिला से माफी मांग ली, जिसके बाद उसने उनके खिलाफ दर्ज करायी गयी शिकायत को वापस ले लिया। ये दोनों एक ही अपार्टमेंट में रहते हैं।

एबीवीपी ने ट्वीट कर कहा, “एबीवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एस. सुब्बैया के खिलाफ दर्ज करायी गयी शिकायत वापस ले ली गयी है। यह दो परिवारों के बीच गलतफहमी का मामला था और अब सभी मसलों का समाधान हो गया है। ''
 

Full View

Tags:    

Similar News