पराली दहन रोकने के लिए किसानों को दिया जाए मुआवजा
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर पराली-दहन रोकने के लिए किसानों को मुआवजा देने की मांग की
By : एजेंसी
Update: 2018-10-18 22:57 GMT
नई दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर पराली-दहन रोकने के लिए किसानों को मुआवजा देने की मांग की। मुख्यमंत्री ने 31,000 करोड़ की नकदी साख सीमा के अंतर का समाधान सुनिश्चित करने और गुरु नानक देव के 550वीं जयंती समारोह की तैयारी की सहायता में मोदी से हस्तक्षेप करने की मांग की।
सिंह ने कहा कि मोदी को किसानों की दुर्दशा को लेकर सहानुभूति है। अमरिंदर सिंह पराली दहन पर रोक लगाने के लिए किसानों को 100 रुपये प्रति क्विं टल की दर से मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।
सिंह ने मोदी को बताया कि राज्य सरकार की ओर से विविध उपाय किए जाने के बावजूद पराली-दहन की समस्या गंभीर बन सकती है।