पुलवामा हमले में हिमाचल के शहीद जवानों के परिजनों को 20 लाख का मुआवजा
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज कहा कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए हमले में शहीद हुए हिमाचल प्रदेश के जवान के परिवार को 20 लाख रुपये का मुआवजा दिया जायेगा;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-15 15:38 GMT
शिमला। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज कहा कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए हमले में शहीद हुए हिमाचल प्रदेश के जवान के परिवार को 20 लाख रुपये का मुआवजा दिया जायेगा।
ठाकुर ने विधानसभा में बताया कि हमले में शहीद हुए 42 जवानों में एक जवान तिलक राज (30) प्रदेश के कांगड़ा जिले के ज्वाली इलाके से है। उन्होंने शहीद जवान के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
इससे पूर्व विधानसभा में मुख्यमंत्री ने प्रस्ताव रखकर आतंकी हमले की निंदा की और हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। विपक्ष समेत समूचे सदन ने एक स्वर में प्रस्ताव का समर्थन किया व बाद में सदन में एक मिनट का मौन रखा गया जिसके बाद विधानसभा की कार्रवाई दिन भर के लिए स्थगित की गई।