खातोलाई हादसे के पीड़ितों को मिले 20 लाख रूपये का मुआवजा : डूडी

रामेश्वर डूडी ने शाहपुरा क्षेत्र के खातोलाई गांव की गुर्जरों की ढ़ाणी में ट्रांसफार्मर फटने के हादसे की की न्यायिक जांच की मांग करते हुए कहा है कि इसके पीड़ितों को 20 लाख का मुआवजा मिलना चाहिए;

Update: 2017-11-06 22:59 GMT

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने जयपुर जिले के शाहपुरा क्षेत्र के खातोलाई गांव की गुर्जरों की ढ़ाणी में ट्रांसफार्मर फटने के हादसे की की न्यायिक जांच की मांग करते हुए कहा है कि इसके पीड़ितों को बीस लाख रुपए का मुआवजा मिलना चाहिए। 

श्री डूडी ने आज खातोलाई सहित आधा दर्जन गांवों में जाकर हादसे में मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से प्रत्येक मृतक के परिजनों को दस लाख रूपये की जगह बीस लाख रूपये तथा सभी घायलों को दस लाख रूपये का मुआवजा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एसएमएस अस्पताल में भर्ती घायलों में चार लोगों के ईलाज के लिए भी सरकार को बेहतर कदम उठाए जाने चाहिए। 

उन्होंने हादसे के लिए बिजली कंपनियों की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया। उल्लेखनीय है कि गत 31 अक्टूबर को गुर्जरों की ढ़ाणी में शादी समारोह में भात भरने के कार्यक्रम के दौरान ट्रांसफार्मर फट जाने से अठारह लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए थे। प्रत्येक मृतक के परिजनों को दस लाख रुपए की सहायता दी गई थी। 

Full View

Tags:    

Similar News