ईद मिलादुन्नबी पर निकले कौमी सद्भावना जुलूस, शांति अमन की दुआ की

ग्वालियर अल्लाह के अंतिम पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्ललाहु अलैहि वसल्लम के जन्मदिन को मुस्लिम भाइयों ने ईद मिलादुन्नबी के रूप में पूरे श्रद्धा भाव और हर्षोल्लास के साथ मनाया।;

Update: 2023-09-29 12:06 GMT
ग्वालियर। ग्वालियर अल्लाह के अंतिम पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्ललाहु अलैहि वसल्लम के जन्मदिन को मुस्लिम भाइयों ने ईद मिलादुन्नबी के रूप में पूरे श्रद्धा भाव और हर्षोल्लास के साथ मनाया।
 
इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक यह त्यौहार तीसरे महीने 12 रबीउल अस्बल को मनाया जाता है ।
 
कई लोग इस दिन जुलूस के रूप में निकाले जा रहे चल समारोह में शिरकत करते हैं ।घरों पर मुस्लिम भाई साफ सफाई के अलावा और रोशनी करते हैं ।इस मौके पर शहर के कई स्थानों पर पैगंबर साहब के जीवन पर तकरीरें भी की गईं।
 
 ग्वालियर में पैगंबर मोहम्मद सब के जन्मदिन पर शहर के अलग-अलग स्थान से चल समारोह निकाले गए।
 
जिसमें मुस्लिम समाज के युवा ढोल ताशे और डीजे के साथ नाचते गाते चल रहे थे और एक दूसरे को पैगंबर साहब के जन्मदिन की मुबारकबाद दे रहे थे।
 
यह सभी जुलूस अलग-अलग स्थान से मोती मस्जिद फूलबाग पहुंचे। जहां चल समारोह का समापन किया गया इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज  से भारी पुलिस बल तैनात था।
Tags:    

Similar News