जौनपुर में श्रावण मास के अवसर पर साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखा जायेगा
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला में श्रावण मास के अवसर पर छह मंदिरों के 13 स्थलों पर 26 मजिस्ट्रेटों की तैनाती प्रथम एवं द्वितीय पाली के लिए की गई
By : एजेंसी
Update: 2018-07-23 12:34 GMT
जौनपुर । उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला में श्रावण मास के अवसर पर छह मंदिरों के 13 स्थलों पर 26 मजिस्ट्रेटों की तैनाती प्रथम एवं द्वितीय पाली के लिए की गई है।
जौनपुर जिला मजिस्ट्रेट अरविन्द बंगारी ने सोमवार को यहां बताया कि इस वर्ष श्रावण मास 28 जुलाई से प्रारम्भ होकर एक माह तक मनाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि जिले में साम्प्रदायिक सद्भाव एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पर्याप्त पुलिस कर्मचारियों, अधिकारियों की आवश्यकता होती है। श्रावण मास में आने वाला सोमवार क्रमशः 30 जुलाई एवं 6, 13, 20 और 27 अगस्त को पड़ेगा।
श्री बंगारी ने बताया कि उक्त तैनात मजिस्ट्रेटों के पर्यवेक्षण का कार्य सम्बंधित उप जिला मजिस्ट्रेट करेंगे। अपर जिला मजिस्ट्रेट आर0पी0मिश्र उक्त व्यवस्था के प्रभारी रहेंगे।