राष्ट्रमंडल खेल (टेटे) : कमल और साथियान ने फाइनल में  जगह बनाई

अचंता शरथ कमल और गणानसेकरन साथियान ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के नौवें दिन शुक्रवार को पुरुष युगल वर्ग के फाइनल में जगह बना ली;

Update: 2018-04-13 15:04 GMT

गोल्ड कोस्ट (आस्ट्रेलिया)। अचंता शरथ कमल और गणानसेकरन साथियान ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के नौवें दिन शुक्रवार को पुरुष युगल वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है। भारतीय जोड़ी ने पहले सेमीफाइनल में सिंगापुर के कोएन पेंग और इथान पोह की जोड़ी को मात दी।

कमल और साथियान को पहले गेम में 7-11 से हार झेलनी पड़ी लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए अगले तीनों गेम जीत लिए। भारतीय जोड़ी ने अगले तीन गेम 11-5, 11-1, 11-3 से आसानी से जीत लिए। फाइनल मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा।

इससे पहले, क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने इंग्लैंड के डेविड मैक्बेथ और वॉल्कर सैमुएल की जोड़ी को मात दी।

भारतीय जोड़ी ने ओक्सनफोर्ड स्टूडियोज में खेले गए मैच में इंग्लैंड की जोड़ी को 11-7, 11-8, 12-10 से शिकस्त दी।

Tags:    

Similar News