राष्ट्रमंडल खेल:पी.वी. सिंधु ,रुत्विका गाडे क्वार्टर फाइनल में 

 भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु और रुत्विका गाडे ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के आठवें दिन गुरुवार को महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली;

Update: 2018-04-12 12:21 GMT

गोल्ड कोस्ट (आस्ट्रेलिया)।  भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु और रुत्विका गाडे ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के आठवें दिन गुरुवार को महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। 

रियो ओलम्पिक-2016 में रजत पदक जीतने वाली सिंधु ने स्थानीय खिलाड़ी सुआन यु वेंडी चेन को 21-15, 21-9 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। 

क्वार्टर फाइनल में सिंधु का सामना कनाडा की ब्रिटनी टैम से होगा। 

एक और एकल वर्ग के मुकाबले में रुत्विका ने सिंगापुर की जिन मिन येओ को 21-10, 21-23, 21-10 से मात दी। यह मैच 55 मिनट तक चला। 
 

Tags:    

Similar News