राष्ट्रमंडल खेल : चिनप्पा, संधू जीत के साथ अगले दौर में जगह बनाई

। भारत की जोशना जिनप्पा और उनके पुरुष जोड़ीदार हरिंदर पाल संधू ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के सातवें दिन बुधवार को स्कवॉश की मिश्रित युगल स्पर्धा के अगले दौर में जगह बना ली;

Update: 2018-04-11 17:48 GMT

गोल्ड कोस्ट (आस्ट्रेलिया)। भारत की जोशना जिनप्पा और उनके पुरुष जोड़ीदार हरिंदर पाल संधू ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के सातवें दिन बुधवार को स्कवॉश की मिश्रित युगल स्पर्धा के अगले दौर में जगह बना ली है। भारतीय जोड़ी ने ओक्सेनफोर्ड स्टूडियोज में खेले गए मुकाबले में स्कॉटलैंड की लिजा आइटकेन और केविन मोरन की जोड़ी को मात देकर अगले दौर में जगह बनाई। 

भारतीय जोड़ी ने यह मुकाबला 2-0 (11-10, 11-8) से अपने नाम किया। 

पहला गेम 11-10 से जीतने के लिए भारतीय जोड़ी को 14 मिनट का समय लगा जबकि दूसरे गेम 13 मिनट में जीत भारतीय जोड़ी ने अगले दौर में प्रवेश किया। 

Tags:    

Similar News