स्ट्रीट वेंडर मामले की जांच के लिए कमेटी गठित, नियमानुसार होगी करवाई : नितिन गौड़

वेंडिंग जोन मामले पर बुधवार को निगम मुख्यालय में आयोजित बैठक में नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने कहा कि वेंडिंग जोन मामले में जल्दबाजी में नहीं नियम से कार्यवाही होगी;

Update: 2022-11-16 20:04 GMT
गाजियाबाद। वेंडिंग जोन मामले पर बुधवार को निगम मुख्यालय में आयोजित बैठक में नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने कहा कि वेंडिंग जोन मामले में जल्दबाजी में नहीं नियम से कार्यवाही होगी।
 
बैठक में  नगर आयुक्त ने  वसुंधरा जोन स्ट्रीट वेंडरों की जांच के लिए कमेटी गठन के   आदेश दिए। बैठक में वसुंधरा जोन के स्ट्रीट वेंडर, डूडा विभाग के अधिकारी, अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
 
नगर आयुक्त ने सभी पक्ष को सुनते हुए तथा वेंडिंग जोन पर विस्तृत चर्चा करते हुए वसुंधरा जोन वेंडरों की बात सुनते हुए अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी संजीव सिन्हा, तथा दो टीवीसी मेंबर को लेते हुए कमेटी गठन का आदेश दिया है।
 
उन्होंने कहा कि वसुंधरा जोन में बैठे हुए स्ट्रीट वेंडरों की जांच की जाएगी । जिससे नियम अनुसार कोर्ट के आदेश आने के उपरांत कार्यवाही होगी।
 
स्ट्रीट वेंडर वसुंधरा जोन द्वारा अपना विषय रखते हुए अवगत कराया कि उक्त स्थान पर जहां से खोखे हटाए गए हैं वहां किसी प्रकार की नक्शे में ग्रीन बेल्ट नहीं है। जिस विषय को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों द्वारा कोर्ट के आदेश आने के उपरांत कार्यवाही के हेतु आश्वासन दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News