दिल्ली अग्निकांड पर आयोग ने मांगी रिपोर्ट

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने अनाज मंडी क्षेत्र में हुए अग्निकांड में 43 लोगों की मौत से संबंधित मीडिया रिपोर्टों का संज्ञान लेते हुए दिल्ली के मुख्य सचिव,उत्तरी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त कोनोटिस जारी

Update: 2019-12-10 12:22 GMT

नयी दिल्ली । राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने राजधानी के अनाज मंडी क्षेत्र में हुए अग्निकांड में 43 लोगों की मौत से संबंधित मीडिया रिपोर्टों का संज्ञान लेते हुए दिल्ली के मुख्य सचिव , पुलिस आयुक्त और उत्तरी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त को नोटिस जारी कर छह सप्ताह में जवाब देने को कहा है।

आयोग ने इन अधिकारियों से इस मामले में अब तक की गयी कार्यवाही और राहत तथा पुनर्वास के लिए उठाये गये कदमों की जानकारी देने को भी कहा है। शहरी विकास मंत्रालय के सचिव को भी नोटिस जारी कर नियमों के उल्लंघन के मामले का पता लगाने के लिए एक समिति का गठन करने को कहा है।

आयोग का मानना है कि अधिकारियों और एजेन्सियों ने बीते समय में हुई इस तरह की घटनाओं से कोई सबक नहीं लिया और यह घटना होने का इंतजार किया जा रहा था।

मानवाधिकार आयोग ने बिहार के मुजफ्फरपुर में भी एक व्यक्ति द्वारा एक महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश विफल रहने पर उसे जलाये जाने से संबंधित मीडिया रिपोर्टों का संज्ञान लेते हुए राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में विस्तार से रिपोर्ट देने को कहा है। आयोग ने कहा है कि यदि यह रिपोर्ट सही है तो यह पीड़ित के मानवाधिकारों का उल्लंघन है।

आयोग ने त्रिपुरा में भी एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद आग लगाये जाने के मामले का संज्ञान लेते हुए राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से रिपोर्ट मांगी है।

Full View

Tags:    

Similar News