मानवाधिकार हनन पर आयोग ने कई मामलों में संज्ञान लिया

मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग ने प्रदेश में मानवाधिकार हनन से जुड़े कई मामलों में संज्ञान लिया;

Update: 2018-08-14 17:16 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग ने प्रदेश में मानवाधिकार हनन से जुड़े कई मामलों में संज्ञान लिया है।

आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आयोग ने सागर जनपद पंचायत के कर्मचारी देवी प्रसाद पटेल को 62 की जगह 60 वर्ष की उम्र में ही सेवानिवृत करने पर कलेक्टर से जवाब मांगा है।

आयोग ने भोपाल में पारिवारिक विवाद को लेकर एक सास-ससुर द्वारा बहू को दूसरी मंजिल से नीचे फेंकने पर संज्ञान लेते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक से रिपोर्ट मांगी है।

इसी तरह आयोग ने सिंगरौली जिले के बैढ़न में डाक्टरों की लापरवाही के कारण एक जच्चा-बच्चा की मौत के मामले में कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्रतिवेदन मांगा है। इसी तरह के एक मामले में शिवपुरी कलेक्टर और सीएमएचओ से भी रिपोर्ट मांगी गई है।

मानवाधिकार आयोग ने बड़वानी जिले के बाग इलाके में नाबालिग से छेड़छाड़ के एक मामले में गिरफ्तार आरोपी शोएब खान द्वारा पुलिस हिरासत में आत्महत्या करने के मामले में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से जवाब मांगा है। 

आयोग ने श्योपुर जिला मुख्यालय पर सलापुरा के स्कूल के पास ही शराब ठेका होने के मामले में कलेक्टर से जवाब तलब किया है।

 

Tags:    

Similar News