बिहार में गांवों के हाट बाजारों में रंग और गुलाल की दुकानें सजी

रंगो के त्योहार होली को लेकर बिहार की राजधानी पटना समेत पूरा प्रदेश होली के राग और फाग के खुमार में डूब गया;

Update: 2018-03-01 11:43 GMT

पटना । रंगो के त्योहार होली को लेकर बिहार की राजधानी पटना समेत पूरा प्रदेश होली के राग और फाग के खुमार में डूब गया है।

होली को लेकर पटना समेत सूबे के सभी प्रमुख बाजार पूरी तरह से सजधज कर तैयार हैं।
जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड मुख्यालयों एवं गांवों के हाट बाजारों में रंग और गुलाल की दुकानें भी सजी हैं।

अलग-अलग रंग लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। बाजार में हर्बल रंग के साथ ही केमिकल युक्त रंग भी मिल रहे हैं।

होली में उपयोग होने वाली साम्रगियों की खरीदारी में लोग जुटे हैं। पर्व को लेकर कपड़ों के साथ रंग-अबीर सहित मिठाईयों की बिक्री जारी है।

दुकानों में लोगों की भीड़ जुटने लगी है। पर्व को लेकर लोग गुजिया समेत विभिन्न तरह के पकवान आदि के लिए भी आवश्यक सामग्री की खरीद में जुटे हैं।

राजधानी पटना में पिछले कई दिनों से लोग रंग-अबीर, कपड़े और पकवान बनाने के सामानों की खरीदारी में व्यस्त है।

रंग गुलाल के साथ आज शाम होने वाले होलिका दहन की पूजा के लिए भी पूजन सामग्री की भी खरीदारी लोग कर रहे हैं।

होली के मौके पर विशेष रूप से गाया जाने वाला फाग गीत हर तरफ बज रहा हैं। फाग मूल रूप से उत्तर प्रदेश का लोकगीत है लेकिन उत्तर प्रदेश से लगे होने के कारण बिहार में भी इसकी जबर्दस्त लोकप्रियता है।

सामान्य रूप से फाग में होली खेलने, प्रकृति की सुंदरता और राधाकृष्ण के प्रेम का वर्णन होता है।

 

Tags:    

Similar News