दक्षिण कोरिया और चीन के खिलाफ दोस्ताना मैच खेलेगा कोलंबिया
कोलंबिया इस साल नवंबर में दक्षिण कोरिया और चीन के खिलाफ दोस्ताना मैच खेलेगा। कोलंबिया फुटबाल संघ (एफसीएफ) ने इसकी पुष्टि की। ;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-26 14:30 GMT
बोगोटा। कोलंबिया इस साल नवंबर में दक्षिण कोरिया और चीन के खिलाफ दोस्ताना मैच खेलेगा। कोलंबिया फुटबाल संघ (एफसीएफ) ने इसकी पुष्टि की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एफसीएफ ने बुधवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक संदेश में कहा, "दक्षिण कोरिया के खिलाफ दोस्ताना मैच सुवोन में 10 नवम्बर को और चार दिन बाद चीन के खिलाफ चोंगक्विंग में दोस्ताना मैच खेला जाएगा।"
वेबसाइट पर जारी संदेश में कहा गया कि अगले साल रूस में आयोजित होने वाले फीफा विश्व कप की तैयारियों को ध्यान में रखकर ये दोस्ताना मैच खेले जाएंगे।
कोलंबिया ने दक्षिण अमेरिकी जोन में चौथा स्थान हासिल कर फीफा विश्व कप टूर्नामेंट में अपनी जगह बनाई है। रूस के 11 शहरों में 14 जून से 15 जुलाई तक फीफा विश्व कप के मैच खेले जाएंगे।