कॉलेजियम सिस्टम आज सबको अवसर नहीं दे रहा: उपेन्द्र  कुशवाहा

उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि न्यायधीशों की नियुक्ति के लिये चली आ रही कॉलेजियम सिस्टम आज सबको अवसर नहीं दे रहा है;

Update: 2018-05-13 18:11 GMT

पटना। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि न्यायधीशों की नियुक्ति के लिये चली आ रही कॉलेजियम सिस्टम आज सबको अवसर नहीं दे रहा है जो एक चिंता का विषय है और  इसी को लेकर पार्टी की ओर से ‘हल्ला बोल दरवाजा खोल ’कार्यक्रम चलाया जायेगा । 

केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री कुशवाहा ने यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उच्च्तम न्यायालय और उच्च न्यायालयों की स्थिति को लेकर राष्ट्रपति समेत अनेक बुद्धिजीवियों ने समय -समय पर चिंता जतायी है ।

उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों की बहाली प्रक्रिया ऐसी है जिसमें सामान्य आदमी को न्यायाधीश बनने का अवसर मिल ही नहीं सकता । 

 कुशवाहा ने कहा कि उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों की नियुक्ति को कुछ ही लोग मिलकर तय करते हैं कि कौन न्यायाधीश होंगे । एक तरह से देखा जाये तो इस प्रक्रिया के तहत उत्तराधिकारी का चयन किया जाता है । उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था बनायी गयी है कि शोषित -पीड़ित लोगों का प्रतिनिधित्व हो ही नहीं  सकता । इसी तरह महिलाओं की भी संख्या काफी कम है । 

Tags:    

Similar News