कलेक्टर ने ली स्कूल संचालकों की बैठक

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महादेव कावरे ने  विभिन्न स्कूलों के संचालकों की बैठक ली

Update: 2018-10-16 16:40 GMT

बेमेतरा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महादेव कावरे ने  विभिन्न स्कूलों के संचालकों की बैठक ली। उन्होंने विधानसभा निर्वाचन के लिए बस अधिग्रहण किए जाने के संबंध में अवगत कराया। कलेक्टर ने बताया कि 18 नवम्बर को 12 बजे तक कृषि उपज मंडी परिसर बेमेतरा में वाहन भेजना सुनिश्चित करें। वाहन चालक वर्दी में आयें एवं स्कूल प्रबंधन द्वारा जारी आई. कार्ड धारण करें।

ड्यूटी के दौरान मदिरापान न करें, इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में 20 नवम्बर को मतदान होगा। उक्त तिथि को जिले में सार्वजनिक अवकाश घोषित रहेगा। 18 नवम्बर को रविवार के कारण भी स्कूलों में अवकाश रहेगा। कलेक्टर ने कहा कि जिन वाहन चालकों की ड्यूटी लगेगी, उन्हें डाक मतपत्र के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एच.आर. मनहर, जिला पंचायत के सी.ई.ओ. सच्चिदानंद आलोक, जिला शिक्षा अधिकारी जी.आर. चंद्राकर, बी.ई.ओ. नवागढ़ जी.आर. चतुर्वेदी, अरूण खरे, बेरला निर्भयलाल रावटे, भी उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News