कलेक्टर ने किया प्रेरणा एप लांच
नवनिर्मित जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर ने जिले में संचालित हायर सेकण्डरी एवं हाई स्कूल को जिला प्रशासन से जोड़ने के साथ-साथ शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के लिए प्रेरणा एप लांच किया;
बलौदा बाजार-भाटापारा । नवनिर्मित जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर राजेश सिंह राणा ने जिले में संचालित हायर सेकण्डरी एवं हाई स्कूल को जिला प्रशासन से जोड़ने के साथ-साथ शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे प्रेरणा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा ब्याज अनुदान योजना, मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना, नोनी सुरक्षा योजना विद्यार्थियों तथा आमजनों तक पहुंचाने एवं सीधे क्रियान्वयन के लिए प्रेरणा एप लांच किया गया।
यह एप मोबाईल के गूगल के प्ले स्टोर से नि:शुल्क डाउनलोड किया जा सकता है। विद्यार्थियों को प्रेरणा एप के माध्यम से शिक्षा से जुड़ी हुई समस्त सामाजिक, आर्थिक एवं अन्य बाधाओं के निराकरण का प्रयास किया जाएगा। हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल प्राचार्य एप के एडमिन होंगे।
इस मोबाइल एप के माध्यम से किसी भी प्रकार की समस्याओं को जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं जिले के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाने में सुविधा मिलेगी, जो इस एप के एडमिन बनाए गए है। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस.जयवर्धन, डिप्टी कलेक्टर डॉ.ऋतु वर्मा, नायब तहसीलदार एवं नोडल अधिकारी डॉ.अंजलि शर्मा एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।