कृषि महाविद्यालय का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने साजा विकासखण्ड के ग्राम मोहगांव का दौरा किया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2019-08-12 16:58 GMT
बेमेतरा। कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने साजा विकासखण्ड के ग्राम मोहगांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने शासकीय नर्सरी मोहगांव में प्रस्तावित कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र की तैयारियों का मुआयना किया। जिलाधीश ने कक्षा प्रारंभ करने के लिए सभी जरूरी कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
ज्ञात हो कि राज्य सरकार के बजट में साजा ब्लाक में एक नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय खोलने का प्रावधान किया गया था। इससे जिले सहित प्रदेश के अनेक विद्यार्थी कृषि विषय की शिक्षा ग्रहण करेंगे।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के सीईओ प्रकाश कुमार सर्वे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उमाशंकर साहू, कृषि वैज्ञानिक ए.के. श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।