कलेक्टर ने बीएमओ पर लगाया जुर्माना
मध्यप्रदेश के अनूपपुर कलेक्टर अजय शर्मा ने आज लोकसेवा गारण्टी योजना में द्वितीय अपील की सुनवाई करते हुए कोतमा क्षेत्र के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर के एल दीवान को एक मामले में 750 रुपये का जुर्माना लगाया;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-18 23:24 GMT
अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर कलेक्टर अजय शर्मा ने आज लोकसेवा गारण्टी योजना में द्वितीय अपील की सुनवाई करते हुए कोतमा क्षेत्र के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (बीएमओ) के एल दीवान को एक मामले में 750 रुपये का जुर्माना लगाया और अपीलकर्ता को मांगा गया कागज उपलब्ध कराने का आदेश दिया।
सरकारी सूत्रों के अनुसार बिजुरी गांव के प्रह्लाद गुप्ता ने बीएमओ से लोक सेवा गारण्टी योजना में एक कागज मांगा था, जब उन्होंने 30 दिनों तक कोई जवाब नहीं दिया तो आवेदक ने पहली अपील की। जब वहां से भी कागज नहीं मिला तो कलेक्टर के सामने दूसरी अपील पेश की।
बीएमओ के जवाब से संतुष्ट नहीं होकर कलेक्टर ने उन पर 750 रुपये का जुर्माना लगा दिया, जो उनकी सेवा पुस्तिका में भी दर्ज होगा।