सामूहिक श्रमदान कर की तालाब की सफाई

भारत सरकार द्वारा 14 अप्रेल से 05 मई तक ग्राम स्वराज अभियान चलाया जा रहा है;

Update: 2018-05-23 13:22 GMT

करगीरोड।  भारत सरकार द्वारा 14 अप्रेल से 05 मई तक ग्राम स्वराज अभियान चलाया जा रहा है जिसके परिपेक्ष्य में 18 अप्रेल 2018 को ग्राम पंचायत पटैता में स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन किया गया।

जिसमें भारत सरकार से आये हुए प्रेक्षक, सांसद बिलासपुर, आयुक्त बिलासपुर, कलेक्टर बिलासपुर,  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर की अगुवाई में विकास खण्ड कोटा अंतर्गत पदस्थ अधिकारी एवं कर्मचारी पंचायत प्रतिनिधियों एवं जनपद प्रतिनिधियों के साथ ग्रामीणों, स्वच्छता कामाण्डों, महिलाओं, प्रेरकों द्वारा श्रमदान कर द्वारा ग्राम पटैता के तालाब की सफाई की गई।

तत्पश्चात मंचीय कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें क्रमश: लखन पैकरा जनपद अध्यक्ष कोटा द्वारा स्वच्छता के संबध में उद्बोधन दिया गया जिसके पश्चात कलेक्टर बिलासपुर द्वारा स्वच्छता के साथ-साथ भारत सरकार का फलेगशिप योजनाएं की जानकारी दी गई। 

इसी क्रम में आयुक्त बिलासपुर संभाग बिलासपुर द्वारा स्चछता से संबधित जानकारी देते हुए कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों एवं जन समूह से वृक्ष लगाने की अपील की गई तत्पश्चात लखन लाल साहू सांसद बिलासपुर द्वारा स्वच्छता के अतिरिक्त भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।

इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने विभाग से संबधित योजनाओं की जानकारी स्टॉल लगा कर दी गई जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग के तरफ से कुपोषित बच्चों की संख्या में कमी करने वाले कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को पुरस्कृत किया गया है।

प्राथमिक, माध्यमिक शाला एवं हाई स्कूल के बच्चों से रंगोली, चित्राकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर विजेताओं को जनपद पंचायत कोटा के तरफ से पुरस्कृत किया गया एवं स्वच्छता कमाण्डों व स्वच्छता प्रेरकों को प्रशस्ति पत्रा प्रदान किया गया।

इस अवसर पर लखन लाल साहू सांसद बिलासपुर, केन्द्र से आये पर्यवेक्षक, टीसीमहावर संभागायुक्त बिलासपुर,  पी दयानंद कलेक्टर बिलासपुर, डॉ0फरिहा ऑलम सिद्धकी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर, लखन पैकरा अध्यक्ष जनपद पंचायत कोटा, काशी राम साहू प्रभार कोटा विधानसभा, किर्तीमान सिंह राठौर अनुविभागीय अधिकारी (रा0) कोटा,  हिमांशु गुप्ता मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोटा, श्रीमति जयती तंवर सरपंच ग्राम पंचायत पटैता, अमित सिन्हा परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास कोटा, अग्रवाल विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी कोटा, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कोटा, कु0पुनम सिंह खाद्य निरीक्षक कोटा के अतिरिक्त विकास खण्ड स्तर पर पदस्थ कार्यालय प्रमुख मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News