सर्द हवाओं से शिवपुरी में बढ़ी ठंड
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में आज एक बार फिर आसमान पर बादल छाए रहने तथा धूप के देर से निकलने के साथ ही ठंड हवाएं चलने से ठंड में इजाफा हुआ है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-07 13:13 GMT
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में आज एक बार फिर आसमान पर बादल छाए रहने तथा धूप के देर से निकलने के साथ ही ठंड हवाएं चलने से ठंड में इजाफा हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार जिले में एक बार फिर तापमान में गिरावट हुयी, जिसके चलते ठंड में हल्का इजाफा हुआ है। हालांकि आज सुबह से आसमान में हल्के बादल भी छाए हुए हैं, जिसके चलते हल्की बारिश की भी संभावना जताई जा रही है। आने वाले कुछ दिनों तक यहां ऐसा ही मौसम बना रह सकता है।
जिले में बार बार बदलते मौसम के चलते पिछले कुछ दिनों में सर्दी, जुकाम, खांसी के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है।