कोयला मंत्री पीयूष गोयल और मुख्यमंत्री 30 को करेंगे झारखंड माइनिंग शो का उद्घाटन

केन्द्रीय कोयला मंत्री पीयूष गोयल और झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास 30 अक्टूबर को होने वाले झारखंड माइनिंग शो का संयुक्त रुप से उद्घाटन करेंगे;

Update: 2017-10-28 21:35 GMT

रांची। केन्द्रीय कोयला मंत्री पीयूष गोयल और झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास 30 अक्टूबर को होने वाले झारखंड माइनिंग शो का संयुक्त रुप से उद्घाटन करेंगे। 

झारखंड उद्योग एवं खनन सचिव सुनील कुमार बर्नवाल ने आज यहां बताया कि श्री गोयल और श्री दास यहां के प्रभारत तारा मैदान में 30 अक्टूबर से एक नवम्बर तक चलने वाले झारखंड माइनिंग शो का उद्घाटन करेंगे। इस समारोह में केन्द्रीय कोयला सचिव सुशील कुमार और केन्द्रीय खान सचिव अरुण कुमार भी भाग लेंगे। 

श्री बर्नवाल ने कहा कि इस शो में अडानी ग्रुप के प्रबंध निदेशक राजेश अडानी , वोल्वो इंडिया के प्रबंध निदेशक कमल बाली, नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेश के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एन विजेन्द्र कुमार तथा टाटा हिटाची के प्रबंध निदेशक संदीप सिंह समेत कई बड़े कॉरपोरेट घराने के अधिकारी भाग लेंगे। 

Full View

Tags:    

Similar News