दिल्ली-एनसीआर में फिर बढ़े सीएनजी के दाम, एक रुपये प्रति किलो हुई महंगी
दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर लोगों को महंगाई का बड़ा झटका लगा है;
By : एजेंसी
Update: 2023-12-14 10:37 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर लोगों को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। तीन हफ्ते में दूसरी बार सीएनजी की कीमतों में इजाफा हो गया है। राजधानी दिल्ली के अलावा नोएडा और गाजियाबाद में भी सीएनजी की नई कीमतें आज (गुरुवार) से लागू हो गई हैं।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के अनुसार अब दिल्ली-एनसीआर वालों को सीएनजी के लिए 1 रुपये प्रति किलो ज्यादा चुकाना होगा।
गुरुवार को कीमतों में हुई बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में सीएनजी की नई कीमत 76.59 रुपये प्रति किलोग्राम, नोएडा में 82.20 रुपये प्रति किलोग्राम, गाजियाबाद में 81.20 रुपये और ग्रेटर नोएडा में भी 81.20 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।
इस साल यानी 2023 में सीएनजी की कीमतें चार बार बढ़ाई गई हैं। गुरुग्राम में सीएनजी 83.62 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रही है।