दिल्ली में फिर महंगी हुई सीएनजी, 12 घंटे में दो बार बढ़ी कीमत
पेट्रोल-डीजल की कीमत जहां रोजाना बढ़ रही है वहीं अब सीएनजी के दाम भी आसमान छूने की ओर अग्रसर है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 12 घंटे में दो बार सीएनजी की कीमत बढ़ी है;
By : एजेंसी
Update: 2022-04-04 09:32 GMT
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमत जहां रोजाना बढ़ रही है वहीं अब सीएनजी के दाम भी आसमान छूने की ओर अग्रसर है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 12 घंटे में दो बार सीएनजी की कीमत बढ़ी है।
सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार सुबह सीएनजी के दामों में 2.5 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी देखने को मिली। अब दिल्ली में सीएनजी के दाम 64.11 रुपये प्रति किलोग्राम हो चुके हैं। यह दर 4 अप्रैल यानी आज से लागू हो गए हैं।
इससे पहले रविवार देर रात सीएनजी की कीमत में 80 पैसे की बढ़ोतरी देखने को मिली थी।