सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को गोरखपुर जाएंगे
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौर पर बुधवार को गोरखपुर आयेंगे
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौर पर बुधवार को गोरखपुर आयेंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री 31 अक्टूबर को 10.50 बजे जिले में प्रताप नारायण जनता इण्टर कालेज बरही सोनबरसा मे आयेंगे और वहां बाबू प्रताप नारायण सिंह की प्रतिमा का अनावरण कर जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद वेर गोरखनाथ मंदिर आएंगें।
सूत्रों ने बताया कि श्री योगी पुनः अपरान्ह 13.35 पर गोरखनाथ मन्दिर से प्रस्थान कर 14.20 बजे से 15.20 बजे तक ग्राम काजीपुर विकास खण्ड-जंगल कौड़िया में आईटीआई का शिलान्यास कर जनसभा को सम्बोधित करेंगे। वे रात्रि विश्राम गोरक्षनाथ मंदिर में करेंगे।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अगले दिन एक नवम्बर को 10 बजे से 10.15 बजे तक जिला चिकित्सालय गोरखपुर में डायलिसिस केन्द्र का उद्घाटन करने के उपरान्त 10.25 बजे से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।