सीएम योगी बुधवार को अजमेर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज राजस्थान के अजमेर में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे;

Update: 2018-11-27 17:22 GMT

अजमेर। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज राजस्थान के अजमेर में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। 

शहर भाजपा अध्यक्ष अरविन्द यादव ने आज बताया कि योगी आदित्यनाथ कल प्रातः ग्यारह बजे अजमेर के आजाद पार्क में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। वह अजमेर उत्तर से भाजपा प्रत्याशी वासुदेव देवनानी, अजमेर दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी अनिता भदेल तथा पुष्कर से भाजपा प्रत्याशी सुरेश सिंह रावत के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए अजमेर आयेंगे। 

उन्होंने बताया कि आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर के जरिए पुलिस लाइन हैलीपेड पर उतरेंगे जहां से वह सभास्थल जाएंगे। शहर एवं देहात भाजपा ने उनकी जनसभा को सफल बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News