सीएम योगी ने प्रदान की 92 बीमार व्यक्तियों को आर्थिक सहायता
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गम्भीर बीमारियों से ग्रसित विभिन्न जिलों के 92 व्यक्तियों को 01 करोड़ 39 लाख 44 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-09 11:54 GMT
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गम्भीर बीमारियों से ग्रसित विभिन्न जिलों के 92 व्यक्तियों को 01 करोड़ 39 लाख 44 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है।
यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि लाभार्थियों में बलिया जिले की श्रीमती मीना देवी, बाराबंकी के जलालुद्दीन तथा जालौन के राजकुमार आदि शामिल हैं। लाभार्थियों में अधिकतर कैंसर, हृदय, किडनी तथा लीवर से सम्बन्धित बीमारियों से ग्रसित हैं।
उन्होंने बताया कि यह आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दी गई है।