सीएम वसुंधरा राजे सोमवार से डूंगरपुर के दो दिवसीय दौरे पर
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सोमवार से डूंगरपुर जिले के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगी;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-15 17:36 GMT
जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सोमवार से डूंगरपुर जिले के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगी।
श्रीमती राजे सोमवार सुबह जयपुर से रवाना होकर डूंगरपुर पहुंचेंगी। मुख्यमंत्री यहां श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन कर प्रताप सर्किल पर महाराणा प्रताप की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगी।
बाद में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों से रूबरू होंगी।
श्रीमती राजे मंगलवार को काली बाई पैनोरमा के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगी। इसके बाद वे आसपुर में संत मावजी महाराज हॉल में जनसंवाद कार्यक्रम में आमजन से मुलाकात करेंगी। मुख्यमंत्री का शाम को ही जयपुर लौटने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।