मध्यप्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर सीएम शिवराज ने जताई चिंता
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ रहा है, जिसे रोकना जरूरी है;
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ रहा है, जिसे रोकना जरूरी है।”
शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि कोविड-19 की लहर प्रदेश में बहुत तेजी से बढ़ रही है। आज इंदौर, भोपाल और जबलपुर में लॉकडाउन है। कल 1,332 मामले आये हैं। प्रदेश के अनेक जिलों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसे रोकना जरूरी है।
आज इंदौर, भोपाल और जबलपुर में लॉकडाउन है। #COVID19 की लहर बहुत तेज़ी से बढ़ रही है। कल 1,332 मामले आये हैं, अनेक ज़िलों में संक्रमण तेज़ी से फैल रहा जिसे रोकना ज़रूरी है।मैं नहीं चाहता कि हम आर्थिक गतिविधियों को बाधित करें,लेकिन कोरोना की बढ़ती रफ्तार मन में चिंता पैदा कर रही है। pic.twitter.com/0iCCEdhWdR
23 मार्च को सुबह 11 बजे मध्यप्रदेश के सभी शहरों में सायरन बजेगा। जो जहाँ है, वहीं दो मिनट खड़े रहकर मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाने का संकल्प लेगा। दुकानदारों से भी अपील करता हूँ कि वे अपनी दुकानों के सामने दूरी रखने के लिए गोले बनाएँ। गोले बनाने मैं भी निकलूंगा।
23 मार्च को शाम को 7 बजे भी दो मिनट के लिए सायरन बजेगा और हम पुनः यह सुनिश्चित करेंगे कि हमने और हमारे आसपास के लोगों ने मास्क लगाया है या नहीं।
मास्क लगाना बहुत ज़रूरी है, इसलिए यह संकल्प अभियान हम शुरू कर रहे हैं। स्थिति हाथों से बाहर निकले, इसके पहले ही हम संभल जाएँ।
उन्होंने कहा कि मैं नहीं चाहता कि प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों को बाधित किया जाए। लेकिन कोरोना की बढ़ती रफ्तार मन में चिंता पैदा कर रही है।