कोरोना संक्रमित कांग्रेस विधायक से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री रूपाणी ने किया अपने आप को आइसोलेट
गुजरात में कोरोना संक्रमित एक कांग्रेस विधायक के साथ मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री विजय रूपाणी यहां अपने निवास में एहतियाती क्वारंटाइन में चले गए हैं;
गांधीनगर। गुजरात में कोरोना संक्रमित एक कांग्रेस विधायक के साथ मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री विजय रूपाणी यहां अपने निवास में एहतियाती क्वारंटाइन में चले गए हैं तथा वह तकनीकी सुविधाओं के जरिये राज्य शासन का संचालन कर रहे हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने अाज बताया कि चिकित्सकों ने श्री रूपाणी की जांच की है और वह पूरी तरह स्वस्थ हैं। वह एहतियाती तौर पर कम से कम एक सप्ताह तक अलग थलग रहेंगे।
ज्ञातव्य है कि अहमदाबाद के जमालपुर खाडिया क्षेत्र के कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला तथा दो अन्य विधायकों ने श्री रूपाणी से कल सुबह उनके आवास पर मुलाकात की थी। उससे पहले उन्होंने कोरोना संक्रमण संबंधित जांच के लिए अपने नमूने दे रखे थे। शाम को उनकी रिपोर्ट पोजिटिव आयी और उन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया। उन्हें अहमदाबाद के सरदार पटेल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उक्त बैठक में कांग्रेस के विधायक ग्यासुद्दीन शेख तथा विधानसभा में पार्टी के उपनेता शैलेश परमार और राज्य के उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल और गृह राज्यमंत्री प्रदीप जाडेजा भी उपस्थित थे। श्री खेड़ावाला ने बैठक के बाद यहां पत्रकारों को भी संबोधित किया था।
मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि उक्त बैठक में श्री खेड़ावाला से श्री रूपाणी और उपमुख्यमंत्री तथा मंत्री तीन से चार मीटर की दूरी पर बैठे थे।
इस बीच, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता भरत पंडया ने श्री खेड़ावाला के बर्ताव पर सवाल खड़ा करते हुए आज कहा कि जब उन्होंने पहले से अपनी जांच के नमूने भेज रखे थे तो उन्हें मुख्यमंत्री से मुलाकात और मीडिया को जोखिम में डालने जैसे कदम नहीं उठाने चाहिए। उनके परिजनों और उन सभी अन्य लोगोंं जिनसे उन्होंने मुलाकात की है, की भी जांच हाेनी चाहिए।
ज्ञातव्य है कि श्री खेड़ावाला ने गुजरात में सर्वाधिक कोरोना प्रभावित अहमदाबाद (अब तक 400 से अधिक मामले, 13 मौतें) में हॉटस्पॉट बन कर उभरे पुराने शहर में आज से लगने वाले कर्फ्यू से पहले कल श्री रूपाणी के साथ मुलाकात की थी।