सीएम केजरीवाल ने जाकिर नगर की घटना पर जताया शोक

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के नजदीक जाकिर नगर में आग लगने के कारण छह लोगों की मौत की घटना पर शोक जताया;

Update: 2019-08-06 12:28 GMT

नयी दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के नजदीक जाकिर नगर में आग लगने के कारण छह लोगों की मौत की घटना पर शोक जताया है और कहा है कि दिल्ली सरकार पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता मुहैया करायेगी। 

 केजरीवाल ने मंगलवार को ट्वीटर पर लिखा, “जाकिर नगर में आग लगने के कारण लोगों की मौत की सूचना पाकर दुखी हूं। मैं दुर्घटना स्थल का मुआयना कर रहा हूं और दिल्ली सरकार पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी तथा आग लगने के कारणों की जांच करायी जाएगी।”

Shocked to know about the loss of lives in Zakir Nagar fire. I am inspecting the incident spot & Del govt will provide all help to affected families. Cause of fire will be probed.

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 6, 2019

उल्लेखनीय है कि जाकिर नगर सोमवार देर रात लगभग ढाई बजे आग लगने के कारण दो बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो गयी तथा 10 अन्य लोग घायल हुए हैं, जिसका होली फैमिली अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

Full View

Tags:    

Similar News