सीएम केजरीवाल ने विशाखापत्तनम में गैस रिसाव की घटना पर चिंता जताई
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को विशाखापत्तनम में एलजी पॉलिमर्स रसायन संयंत्र में जहरीली गैस रिसाव की घटना पर चिंता व्यक्त की
नयी दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को विशाखापत्तनम में एलजी पॉलिमर्स रसायन संयंत्र में जहरीली गैस रिसाव की घटना पर चिंता व्यक्त की।
गैस रिसाव की घटना में छह लोगों की मौत हुई है जबकि 200 से अधिक बीमार पड़ गए जिनका शहर के अलग अलग अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है।
अमित जी अपनी जान की परवाह ना करते हुए करोना की इस महामारी के समय हम दिल्ली वालों की सेवा करते रहे। वे खुद करोना से संक्रमित हो गए और हमें छोड़ कर चले गए। उनकी शहादत को मैं सभी दिल्लीवासियो की ओर से नमन करता हूँ। उनके परिवार को 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी। https://t.co/n1eNmZNNCw
श्री केजरीवाल ने ट्वीट किया, “विशाखापत्तनम में गैस रिसाव से जनहानि की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ। मेरी संवेदना और प्रार्थना उन परिवारों के प्रति है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। मैं सभी के शीघ्र ठीक होने के लिए प्रार्थना करता हूँ।”
Deeply saddened by the loss of lives in Vishakhapatnam because of the the gas leak. My thoughts and prayers are with the families who lost their loved ones. I pray for everyone’s well being.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से इस घटना के बारे में बातचीत की है।