सीएम गहलोत ने प्रतापगढ़ की पीड़िता से की मुलाकात, 10 लाख रुपये और सरकारी नौकरी की घोषणा की

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रतापगढ़ जाकर पीड़िता से मुलाकात की, जिसे ससुराल वालों ने निर्वस्त्र करके घुमाया था;

Update: 2023-09-03 08:49 GMT

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को प्रतापगढ़ जाकर पीड़िता से मुलाकात की, जिसे ससुराल वालों ने निर्वस्त्र करके घुमाया था। सीएम ने पीड़िता को 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है।

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि धरियावद में किया गया यह अमानवीय कृत्य अत्यंत असहनीय और अति निंदनीय है।

उन्‍होंने कहा, ''राजस्थान की ये बेटी बहुत बहादुर है और उसने ऐसे दर्दनाक पलों का भी बड़ी हिम्मत से सामना किया है। यह एक अत्यंत गरीब आदिवासी परिवार है, जिसकी हालत देखकर मैं चिंतित हो गया।''

सीएम अशोक गहलोत ने कहा, ''इस अपराध में शामिल 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और जांच के लिए एसआईटी का भी गठन किया गया है।'

उन्‍होंने कहा, 'मैंने पीड़ित परिवार से भी बात की है और उन्हें आश्‍वासन दिया है कि न्याय जरूर मिलेगा। मैंने पीड़िता को सरकारी नौकरी की पेशकश की और उनके अकाउंट में 10 लाख रुपये भी जमा करूंगा।''

Full View

Tags:    

Similar News