मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ पत्रकार तुषारकांति बोस के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख प्रकट किया

मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने बस्तर के वरिष्ठ पत्रकार तथा दैनिक दण्डकारण्य समाचार पत्र के प्रधान सम्पादक  तुषारकांति बोस के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है;

Update: 2020-10-09 02:39 GMT

जगदलपुर। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने बस्तर के वरिष्ठ पत्रकार तथा दैनिक दण्डकारण्य समाचार पत्र के प्रधान सम्पादक  तुषारकांति बोस के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है। श्री बोस कुछ दिनों से अस्वस्थ थे। जगदलपुर के महारानी अस्पताल में आज दोपहर उनका निधन हो गया।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने स्वर्गीय  तुषारकांति बोस के शोकसंतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने और उनके परिवारजनों को दु:ख की इस घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि श्री तुषारकांति बोस लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहे। उनके पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। बस्तर क्षेत्र में उन्होंने पत्रकारिता के माध्यम से जन सरोकार को आगे बढ़ाया तथा वे जन हितैषी पत्रकारिता के आजीवन पक्षधर रहे।

Full View

Tags:    

Similar News