सीएम ट्रेन से वापस, खूब भाया सफर
मुख्यमंत्री लंबे समय बाद ट्रेन में सफर कर रहे हैं;
रायपुर। मुख्यमंत्री लंबे समय बाद ट्रेन में सफर कर रहे हैं।
कोरबा में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शिरकत कर मुख्यमंत्री रमन सिंह वापस ट्रेन से लौट रहे हैं। हालांकि ट्रेन से उनका ये सफर पहले से प्रस्तावित नहीं था.. लेकिन एन मौके पर कोरबा में मौसम खराब होने के बाद मुख्यमंत्री लिंक एक्सप्रेस से लौट रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने इसज्. दौरान रेलवे की बदली सुविधाओं की तारीफ की। मुख्यमंत्री ने ट्विट में लिखा है.. रेलवे की बदली सुविधाओं से काफी प्रभावित हूं।
इसके लिए रेल मंत्री सुरेश प्रभू का बहुत-बहुत शुक्रिया । मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश कार्यसमिति में शिरकत करने वाले कई बीजेपी के सांसद और पार्टी पदाधिकारी भी थे।
जिनसे मुख्यमंत्री बात करते रहे। मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय बृजमोहन अग्रवालज् सौदान सिंह सांसद दिनेश कश्यप रेशमलाल जांगड़े सहित कई भाजपा के सीनियर नेता मुख्यमंत्री के साथ मौजूद हैं।