अधूरी सड़क को लेकर चक्काजाम

आज विधायक अमरजीत भगत एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा सूआरपारा एनएच-43 रायगढ़ अंबिकापुर रोड में चक्का जाम किया गया;

Update: 2018-03-07 12:15 GMT

सीतापुर। आज विधायक अमरजीत भगत एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा सूआरपारा एनएच-43 रायगढ़ अंबिकापुर रोड में चक्का जाम किया गया। इससे पहले भी अमरजीत भगत के द्वारा चक्काजाम किया गया था। ज्ञात हो यह चक्काजाम बार बार अधूरे रोड को लेकर किया जा रहा है रोड के खराब स्थिति लोगों के मुसीबत एवं दुर्घटना का वजह बन गया है। जिसके कारण बार-बार चक्काजाम आंदोलन अमरजीत भगत के द्वारा किया जा रहा है।

चक्का जाम स्थगित करवाने के लिए इंजीनियर के द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया जिसमें 15 मार्च से कार्य प्रारंभ किए जाने की बात कही गई एवं चक्काजाम स्थगित किया गया। एवं क्षेत्रीय विधायक अमरजीत भगत के द्वारा चेतावनी भी दी गई यदि दिए हुए तारीख पर कार्य प्रारंभ ना हुआ तो मैं फिर से चक्का जाम करने पर विवस रहूंगा। इस चक्काजाम में मुख्य रुप से विधायक अमरजीत भगत, अशोक अग्रवाल, बिगन राम, रमेश गुप्ता, गणेश यादव, भागीरथ यादव, पालू गुप्ता, राजकुमार सोनी अन्य जनप्रतिनिधि एवं काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे प्रशासन के सभी अधिकारी उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News