लापता शावक का अभी तक नहीं मिला सुराग

राजस्थान में कोटा जिले के मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में पांच दिन पहले लापता हुए एक शावक का आज भी कोई सुराग नहीं मिल।;

Update: 2020-08-07 13:59 GMT

कोटा । राजस्थान में कोटा जिले के मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में पांच दिन पहले लापता हुए एक शावक का आज भी कोई सुराग नहीं मिल।

उल्लेखनीय है कि यह शावक बाघिन एमटी-2, जिसकी गत तीन अगस्त को मृत्यु हो गई थी ओर इसके पहले 23 जुलाई को मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में एक और बाघ की मृत्यु हो चुकी है।

वन्य जीव एवं संरक्षण विभाग ने तीन अगस्त को बाघिन एम टी-2 की मृत्यु के बाद उसके दोनों शावकों की तलाश का काम शुरू किया था जिसमें से एक शावक तो मिल गया जिसे कोटा लाकर चिड़ियाघर में रखा गया है लेकिन दूसरा शावक अभी तक नजर नहीं आया है। हालांकि उसका पता लगाने के लिए वन्यजीव विभाग ने टीमें गठित करके रिजर्व क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर तैनात की हुई है।

इसके अलावा कैमरों के जरिए भी उसका पता लगाने के लिए मॉनिटरिंग की जा रही है लेकिन अभी तक उस शावक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है जिसने वन्यजीव विभाग की चिंता को बढ़ा दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News