बिना मेसी, नेमार और सुआरेज के भी क्लब शानदार रहेगा : इस्क्रीबा

स्पेनिश फुटबाल क्लब विलारियल के कोच फ्रान इस्क्रीबा ने कहा है कि बार्सिलोना नेमार, लियोनेल मेसी और लुइस सुआरेज से काफी बड़ा है;

Update: 2017-05-08 11:06 GMT

बार्सिलोना। स्पेनिश फुटबाल क्लब विलारियल के कोच फ्रान इस्क्रीबा ने कहा है कि बार्सिलोना नेमार, लियोनेल मेसी और लुइस सुआरेज से काफी बड़ा है। बार्सिलोना ने शनिवार को स्पेनिश लीग मुकाबले में विलारियल को 4-1 से हराया था। इसमें मेसी ने दो गोल किए थे जबकि नेमार और सुआरेज ने एक-एक गोल किया था।

मैच के बाद इस्क्रीबा ने बार्सिलोना की तारीफ की और कहा कि यह क्लब मेसी, नेमार और सुआरेज से काफी बड़ा है और जब कभी ये तीनों इस क्लब के साथ नहीं होंगे, तब भी यह शानदार क्लब रहेगा।

मार्का डॉट कॉम ने इस्क्रीबा के हवाले से लिखा है, "एक क्लब के तौर पर बार्सिलोना का कद काफी बड़ा है। अगर इसके साथ मेसी, नेमार और सुआरेज नहीं भी रहे तो यह शानदार प्रदर्शन करता रहेगा।"

Tags:    

Similar News